उत्तराखण्डः छात्रसंघ चुनाव को लेकर बवाल! रुद्रपुर में फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। रुद्रपुर के बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में शनिवार देर रात छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बड़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक छात्र राजेंद्र के पैर में गोली लगी है। फायरिंग की घटना से जहां मौके पर अफरा-तफरी मच गयी, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पंुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल छात्र राजेंद्र के पिता विनोद की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमांशु कश्यप उर्फ जस्सी, रविकेश यादव, रवि दिवाकर और अरुण गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि छात्र गुटों में मारपीट हुई है, फायरिंग की सूचना भी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अब जांच की जा रही है।