उत्तराखण्डः गोपेश्वर में राज्य स्तरीय बाल विकास विज्ञान महोत्सव का आगाज! कई जिलों के सैकड़ों बाल वैज्ञानिक पहुंचे, विधायक नौटियाल ने किया शुभारंभ

Uttarakhand: State level Child Development Science Festival begins in Gopeshwar! Hundreds of child scientists from many districts arrived, MLA Nautiyal inaugurated the event

चमोली। गोपेश्वर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आज सोमवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय द्वितीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आगाज हो गया है। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव में चमोली के अलावा रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के 240 बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। बता दें कि महोत्सव में पांच प्रतियोगिताएं पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, नाटक और विज्ञान ड्रामा होगा। बता दें कि यह आयोजन यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के निर्देशन में आयोजित हो रहा है।