उत्तराखंड:बद्रीनाथ मार्ग पर जामा मस्जिद में सायरन और ऊंची आवाज़ में नमाज़ पढ़ने पर लगा प्रतिबंध!मुस्लिम धर्मगुरुओं को दी सख्त चेतावनी

Uttarakhand: Siren and loud prayer at Jama Masjid on Badrinath Marg banned! Strict warning given to Muslim religious leaders

कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग में जामा मस्जिद में ऊंची आवाज में नमाज पढ़ने के मामले में काफी समय से हिन्दू युवा वाहिनी में तकरार चल रहा था। आज कोटद्वार प्रशासन ने उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार कोतवाल की संयुक्त बैठक कर दोनों पक्षों की बात सुनी गई। उप जिलाधिकारी ने बताया गया की अज़ान के दौरान साईरन व गोला फोड़ने पर प्रतिबंध कर दिया है। वहीं अज़ान के दौरान लाउंडस्पीकर की ध्वनि भी हाईकोर्ट के नियमों के तहत होगी।


  हाई कोर्ट के निर्देशो के अनुसार  5 डेसिमल से ज्यादा आवाज की भी लाउडस्पीकर की नहीं होनी चाहिए। अब जल्द ही कोटद्वार के मस्जिदों में प्रदूषण बोर्ड के यंत्र लगेगे जो की जांच करेगे की लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रण में या नहीं। कोटद्वार शहर की फिजा ने बिगडें इसको देखते हुयें मुस्लिम धर्म गुरुओं को सख्त चेतावनी दी गई की लाउडस्पीकर लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली जायं।