Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः देहरादून के त्यूणी में सनसनीखेज घटना! 2 भाइयों समेत 3 लोग मृत मिले, कमरे में रिस रही थी एलपीजी गैस

Uttarakhand: Sensational incident in Tyuni, Dehradun! Three people, including two brothers, were found dead; LPG gas was leaking into the room.

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के त्यूणी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोग मृत अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि कमरे से एलपीजी का रिसाव पाया गया। ऐसे में गैस लीकेज होने से मौत की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसके बाद ही स्थिति क्लियर हो पायेगी। जानकारी के अनुसार डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप भूठ गांव में रह कर मकानों के निर्माण और मरम्मत का काम करते थे। प्रकाश और संजय सगे भाई थे। नायब तहसीलदार त्यूणी सरदार सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि भूठ गांव में राजकीय उच्चतर विद्यालय से लगी पुरानी बिल्डिंग के एक कमरे में तीन राज मिस्त्री रहते हैं, वो लोग दरवाजा नहीं खोल रहे हैं, न ही बाहर आ रहे हैं। अंदर से रसोई गैस की गंध आ रही है। सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम के साथ घटनास्थल ग्राम भूठ गांव पहुंचकर खिड़की दरवाजा खोलकर देखा तो अन्दर तीन व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े थे। तीनों के मुंह से झाग व लार निकली हुई थी। तीनों मृत अवस्था में थे, तीनों शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया है। राजस्व पुलिस फिलहाल तीनों की मौत का प्रथम दृष्टया कारण गैस के लीकेज को मान रही है। असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।