Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः देवभूमि की वादियों में सारा अली खान! बाबा केदार के किए दर्शन, प्रशंसकों में दिखा उत्साह

Uttarakhand: Sara Ali Khan visits the valleys of the Devbhoomi (land of the gods), and fans are thrilled to see Baba Kedarnath.

रुद्रप्रयाग। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। उन्होंने बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। यहां वह अपनी महिला मित्र के साथ पहुंची और दो दिनों तक धाम में रहकर बाबा केदार का ध्यान लगाया। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ ही भैरवनाथ मंदिर जाकर भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने उनसे बातचीत कर उनके साथ तस्वीरें भी ली। इसके बाद अभिनेत्री सारा रुद्रनाथ धाम गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2017 में केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया। केदारनाथ फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें सारा अली के साथ लीड रोल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें कि सारा अली खान हर साल दर्शन करने यहां आती हैं। सांय की आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग से मुलाकात की। उनसे काफी देर तक बातचीत की और उनका आशीर्वाद भी लिया।