उत्तराखण्डः हरिद्वार में दिनदहाड़े डकैती! ज्वेलरी शोरूम में घुसे हथियारबंद बदमाश, पांच करोड़ के जेवरात लूटे

Uttarakhand: Robbery in broad daylight in Haridwar! Armed criminals enter jewelery showroom, loot jewelery worth Rs 5 crore

हरिद्वार। हरिद्वार में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े हुई डकैती ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। इस वारदात में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब 5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, बदमाशों ने मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया और काउंटर तोड़कर जेवरात समेट लिए। घटना के दौरान गोली चलाई गई। हरिद्वार के व्यापारी और भाजपा नेता विशाल गर्ग ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच इस तरह की लूटपाट से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दुकान स्वामी और स्टाफ को गन पॉइंट पर रखकर सभी गहने लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। विशाल गर्ग ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की तलाश जा रही है। इस घटना ने हरिद्वार के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।