Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां! चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित, अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी

Uttarakhand: Rain increases troubles! Chardham and Hemkund Sahib Yatra postponed till September 5, alert issued for next 24 hours

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से  प्रदेश में कई जगह भूस्खलन या मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए फिलहाल चारधाम एवं हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितम्बर 2025 तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा यात्रा संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क करते रहें। वहीं मौसम विभाग ने कल 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,  टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश हो सकती है।