उत्तराखण्डः प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध! रुद्रपुर में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Uttarakhand: Protest against prepaid electricity meter! Congressmen took to the streets in Rudrapur, strong protest against the government

रुद्रपुर। सरकार द्वारा विद्युत वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। पिछले दिनों निजी कंपनी के कुछ कर्मचारी रुद्रपुर की जगतपुरा और मुखर्जीनगर कालोनी में प्रीपेड मीटर लगाने गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अब सरकार की प्रीपेड मीटर योजना का कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने कहा कि सरकार इस मीटर के माध्यम से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की इस मनमानी के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीना पहले ही दुश्वार हो चुका है। कमर तोड़ महंगाई में आम आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकार लगातार विद्युत की दरें बढ़ाकर जनता की मुश्किलों को और बढ़ा रही है। एक तरफ सरकार बिजली पर सब्सिडी देने का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी तरफ विद्युत वितरण व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर थोपने का काम किया जा रहा है। कहा कि सरकार जनता के साथ दोहरी नीति अपनाकर जनता को लूटने का प्रयास कर रही है।