Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां! देहरादून में आहूत होगा दो दिवसीय विशेष सत्र

Uttarakhand: Preparations underway for Statehood Day! A two-day special session will be held in Dehradun.

देहरादून। उत्तराखण्ड में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में इस बार का स्थापना दिवस खास होने वाला है। उत्तराखंड सरकार इस पूरे साल को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान विधायी विभाग ने विशेष सत्र आयोजित किए जाने संबंधित प्रस्ताव रखा, जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। साथ ही तिथियों के निर्धारण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया है। उत्तराखंड राज्य में अगस्त महीने में मॉनसून सत्र संपन्न हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार आगामी रजत जयंती वर्ष के मौके पर विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय लिया है। रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने जा रहा विशेष सत्र देहरादून में आयोजित किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि यह विशेष सत्र नवंबर महीने में तीन और चार नवंबर को आयोजित किया जा सकता है।