उत्तराखण्डः नेशनल खेलों की तैयारी! रुद्रपुर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण

Uttarakhand: Preparation for National Games! Additional Director General of Police Amit Sinha reached Rudrapur, inspected the sports stadium

रुद्रपुर। उत्तराखंड में वर्ष 2025 में नेशनल खेल आयोजित होने हैं, ऐसे में नेशनल खेल की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के विशेष खेल सचिव उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर स्टेडियम निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम का बारिका से निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर स्पोर्ट्स स्टेडियम नेशनल खेलों के लिए तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं ला रही हैं और खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए तमाम पुरस्कार, नौकरियों में आरक्षण, क्षेतिज आरक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल प्राप्त कर सकें और देश-विदेश में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि नेशनल खेलों के लिए सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है जो कमी नजर आई थी उसको दूर करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।