नैनीतालः महिला पुलिसकर्मी ने दरोगा पर लगाए गंभीर आरोप! बोलीं- शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, दर्ज हुआ मुकदमा

Nainital: Female policeman made serious allegations against the Inspector! Said- sexual exploitation was done on the pretext of marriage, case registered

नैनीताल। नैनीताल में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने पुलिस विभाग में ही तैनात एसआई पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि एसआई ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। इसके बाद जब एसआई से शादी की बात की गई तो वह मुकर गया। महिला पुलिसकर्मी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद ‘खाकी’ पर सवाल उठ रहे हैं। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि साल 2022 में वह नैनीताल के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर थी। जहां तैनात एसआई ने उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। शादी की बात कहकर एसआई ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। जिसके झांसे में आकर उसकी शादी टूटने के बाद तलाक भी हो गया। लेकिन अब एसआई शादी से मुकर गया है। खबरों के मुताबिक महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित एसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखण्ड पुलिस में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। अभी कुछ समय पहले भी एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने सीनियर पर शोषण का आरोप लगाया था, वहीं हाल ही में रुद्रपुर में भी एक पुलिसकर्मी पर आरोप लगे थे।