उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव! नेशनल गेम्स की तैयारियों का लिया जायजा, नवनिर्मित साइकिलिंग वेलोड्रोम और बहुद्देशीय हॉल का किया निरीक्षण

Uttarakhand: Additional Chief Secretary reached Rudrapur! Took stock of preparations for National Games, inspected newly constructed cycling velodrome and multipurpose hall

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आगामी राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर रुद्रपुर के मनोज सरकार र्स्पोट्स स्टेडियम में नवनिर्मित साइकिलिंग वेलोड्रोम और बहुद्देशीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 38वें राष्ट्रीय खेल होने है। रुद्रपुर के र्स्पोट्स स्टेडियम में साइकिलिंग, बॉलीबॉल व हैण्डबॉल प्रतियोगिताऐं होनी है इसलिए जो भी कार्य व कमियां हैं उन्हें 31 दिसम्बर तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह वेलीड्रोम देश का आठवां वेलीड्रोम है। कहा कि नेशनल खेलों के साथ ही उसके बाद भी जनपद और प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए उपयोगी साबित होगा। अपर मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन सर्किट हाऊस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सर्किट हाऊस तीन मंजिला बनाया जा रहा है, जिसमें भूतल में कॉन्फ्रेन्स हॉल, डाईनिंग हॉल के साथ ही 8 कमरे बनाये जा रहे हैं, जबकि प्रथम तल पर एक डॉरमेट्री व 5 कमरे, द्वितीय तल में मुख्यमंत्री कक्ष के साथ ही तीन वीआईपी सूट बनाये जायेंगे। इसके अलावा स्टाफ के लिए भी 4 आवास बनाये जा रहें है। उन्होंने बताया कि सर्किट हाऊस कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद में कोई सर्किट हाऊस नही था, इस सर्किट हाऊस के बनने से जनपद में आने वाले मेहमानो को इसका लाभ मिलेगा।