उत्तराखण्डः उत्तरकाशी में दो गांवों के ग्रामीणों का ऐतिहासिक फैसला! मांगलिक कार्यों में शराब बैन, उल्लंघन पर 51 हजार तक का जुर्माना और बहिष्कार

Uttarakhand: Villagers from two villages in Uttarkashi have taken a historic decision! Alcohol is banned at auspicious events, with violations punishable by up to 51,000 fines and boycotts.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद के दो गांवों में ग्रामीणों ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।  इस दौरान जहां भटवाड़ी और फोल्ड के ग्रामीणों ने गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। मानपुर गांव के ग्रामीणों ने खुली बैठक में प्रस्ताव पारित कर गांव में शराब प्रतिबंध करने का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के तहत ग्राम पंचायत में मांगलिक व वैवाहिक कार्यक्रम सहित ग्राम सभा में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर 21,000 रुपए तक का जुर्माना तय किया है। इससे पहले ग्राम प्रधान मानपुर शंकर प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्व सहमति से पंचायत क्षेत्र में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कोहली ने बताया कि सभी ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर के साथ प्रस्ताव पारित कर गांव में होने वाले मांगलिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। साथ ही 21 हजार रुपए जुर्माना भी तय किया गया। इसके साथ ही ये भी तय किया गया कि ग्राम सभा ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगी और कोई भी उसके समारोह में शामिल नहीं होंगे। 

इधर फोल्ड की खुली ग्राम सभा की पंचायत भवन में आयोजित की गई। ग्राम प्रधान सोनपाल रमोला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब के सेवन और बिक्री से उत्पन्न सामाजिक, पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं पर चिंता व्यक्त की। प्रस्ताव के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री, भंडारण और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर शराब पीते, बेचते या अवैध भंडारण करते पाए जाने वाले व्यक्ति पर 51,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि ग्राम पंचायत निधि में जमा कराई जाएगी। इसके साथ ही नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाने और ग्राम निगरानी समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया। ग्राम सभा ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।