उत्तराखण्डः खालिस्तानी समर्थक पर पुलिस की कार्यवाही! देर रात तक खुफिया तंत्र और आलाधिकारियों ने की पूछताछ, हिदायत देकर छोड़ा

Uttarakhand: Police action against Khalistani supporter! Intelligence system and top officials interrogated till late night, released after giving instructions

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने बाइक में खालिस्तान लिखकर घूम रहे युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से खुफ़िया तंत्र सहित जनपद के आलाधिकारियों ने पूछताछ की और उसके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बता दें कि मंगलवार को बाइक में खालिस्तानी लिखकर बाजार में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस, ख़ुफ़िया एजेंसियां और पुलिस अधिकारी संदिग्ध युवक से पूछताछ करते रहे, जिसके बाद आरोपी से आईबी की टीम ने भी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक बरेली के बहेड़ी का रहने वाला है और काशीपुर रोड किनारे ठंडई बेचता है। पुलिस ने बाइक पर खालिस्तान लिखा हुआ पाए जाने पर उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ के साथ ही युवक का मोबाइल भी खंगाला। इससे पूर्व में भी जनपद में खालिस्तान समर्थित संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर चुकी है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था उसकी बाइक पर खालिस्तानी लिखा हुआ था पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कराई है साथ ही खुफिया विभाग की टीम ने भी पूछताछ की है और आरोपी युवक पर 81 एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हिदायत देने के बाद छोड़ा है।