उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की जनसभा! प्रदेश वासियों को दी 4200 करोड़़ रुपए की सौगात, बोले- उत्तराखंड का है ये दशक
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह विशेष विमान से पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने पार्वती कुण्ड में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह आदि कैलाश के दर्शनों को पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी गुंजी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी वापस पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। यहां हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है। उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है। दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 वर्ष में देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। ये इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।