उत्तराखण्डः पीएम मोदी ने अल्मोड़ा के रक्षित से की बात! स्पेस टेक्नोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे, फिर किया बाल मिठाई का जिक्र

Uttarakhand: PM Modi talked to Rakshit of Almora! Asked questions related to space technology, then mentioned Baal Mithai

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा के रक्षित से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, चंद्रयान 3, बच्चों के पोषण, 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने अल्मोड़ा के रक्षित से स्पेस टेक्नोलॉजी यानी स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई पर सवाल पूछे। बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई को लेकर बात की। जिसमें अल्मोड़ा के रक्षित के पीएम मोदी को इस टेक्नोलॉजी के फायदे बताए। सबसे पहले पीएम मोदी ने पूछा कि रक्षित आप उत्तराखंड में कहाँ से हैं? जिस पर रक्षित ने बताया कि वो अल्मोड़ा से है। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बाल मिठाई वाले हैं। साथ ही कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उनके लिए अक्सर बाल मिठाई भेजता और खिलाता रहता है। रक्षित ने पीएम मोदी को बताया कि तो हमारी यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है। खास बात ये है कि इससे रात में भी देख सकते हैं। जिससे रोजाना देश के किसी भी कोने के ऊपर से एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं। इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्रों में विकास करने में किया जाएगा। रक्षित ने बताया कि पहला भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाएगा। हमारे बॉर्डर, महासागर और समुद्र के ऊपर रोजाना मॉनिटर कर सकेंगे। इससे दुश्मनों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे। साथ ही हमारी सेना को खुफिया जानकारी (Intelligence Provide) प्रदान करना कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी से भारत के किसानों को सशक्त बना सकेंगे। जिसके लिए पहले से ही एक खास प्रोडक्ट बनाया है। जिसमें अंतरिक्ष से भारत के झींगा किसानों के तालाब के पानी की क्वालिटी माप सकता है।