उत्तराखण्डः सुहावना हुआ मौसम! पहाड़ों की तरफ निकले पर्यटक, यहां बर्फबारी के बीच हुआ यादगार विवाह समारोह
देहरादून। उत्तराखण्ड में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद मौसम खासा सुहावना हो गया है। इस दौरान पहाड़ से लेकर मैदान चटक धूप खिली हुई है और पर्यटक बर्फबारी और सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे हैं। शुक्रवार को कई जगहों पर बर्फबारी के बीच शादी समारोह सम्पन्न हुए। ऐसे में लोग बर्फबारी के बीच हुई शादी को सीजन की बेस्ट शादी बता रहे हैं। गैरसैंण से करीब 15 किलोमीटर आगे कर्णप्रयाग वाले नेशनल हाईवे के किनारे जंगलचट्टी गांव में कनोठ गांव से बारात आई थी। वसंत पंचमी के दिन हो रही शादी के समय इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो गई। इस दौरान बर्फबारी के बीच जयमाला व शादी की रस्में निभाई गईं। इधर बर्फबारी में जंगलचट्टी में जहां यादगार शादी हुई, तो वहीं टिहरी गढ़वाल में बंद हुई सड़क के कारण बारात के वाहन फंस गए। यहां स्नोफॉल इतना हैवी था कि कई जगह रास्ते बंद हो गए। इस कारण वाहन फंस गए। टिहरी गढ़वाल जिले अंतर्गत मोरियाना टॉप के पास भारी बर्फबारी से बारातियों के वाहन फंस गए। भारी बर्फ पड़ने से दूल्हे को बारातियों के साथ मोरियाना टॉप से बिंदाल कोटि तक दुल्हन विवाह करने पैदल जाना पड़ा, ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।