उत्तराखण्डः कल होगा पंतनगर किसान मेले का आगाज! पहुंच सकते हैं सीएम धामी, अलर्ट मोड पर प्रशासनिक अमला

रुद्रपुर। पंतनगर में 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का आगाज कल 4 अक्टूबर को होगा। मेले के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत कर सकते है। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सीएम धामी के आने की जानकारी से जहां भाजपाईयों में उत्साह का माहौल है, वहीं प्रशासनिक अमला भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले किसान मेले में देश के कई राज्यों से किसान प्रतिभाग करते हैं। मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़-पौधों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा। मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। पंतनगर विश्विद्यालय साल में दो बार किसान मेले का अयोजन करता है। इसके माध्यम से किसानों को आने वाले सीजन में किस तरह से फसल की बुवाई करके अच्छी फसल प्राप्त करें इसकी जानकारी मिलती है।