Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ‘नमो युवा रन’ आयोजित! सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ, दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश

Uttarakhand: "Namo Yuva Run" organized as part of the Service Fortnight program! CM Dhami flagged off the run and shared the message of staying fit.

देहरादून। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान सीएम धामी ने दौड़ लगाकर न केवल युवाओं का उत्साहवर्धन किया, बल्कि लोगों को फिट रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से देशभर में सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना को नई गति मिल रही है और ‘सेवा पखवाड़ा’ के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सकारात्मक योगदान देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं की ऊर्जा राष्ट्रहित में और अधिक सार्थक होती है।

रुद्रपुर में भी हुई मैराथन, सांसद भट्ट पहुंचे

इधर सेवा पखवाड़े के तहत रुद्रपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भागीदारी कर फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश दिया। सेवा पखवाड़ा के तहत रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद अजय भट्ट और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि युवाओं की यह दौड़ मैदान में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में होनी चाहिए, तभी युवा फिट रहेंगे।