उत्तराखण्डः प्रदेशभर में मॉक ड्रिल! भूकंप से बचाव को किया गया अभ्यास, जवानों ने दिखाई तत्परता
देहरादून। भूकंप से बचाव के लिए आज शनिवार को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान व्यवस्थाएं परखीं गयीं। जानकारी के मुताबिक 80 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। मॉक ड्रिल के दौरान डिजिटल ट्विन तकनीक का प्रयोग किया जा किया गया। थराली, हरिद्वार, देहरादून समेत तमाम जगहों पर सुबह दस बजे से ही अभ्यास शुरू हो गया था। इस मौके पर एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनसीसी, होमगार्ड्स और पीआरडी के जवान मौजूद रहे। खबरों के मुताबिक मॉक ड्रिल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों की तैयारियों का परीक्षण करना आपदा मॉक ड्रिल में इसका उपयोग करके हम बिना जोखिम के यह देख सकते हैं कि भूकंप, बाढ़ या आग जैसी आपदा के समय क्या होगा और कैसे प्रतिक्रिया दी जा सकती है। मॉल ड्रिल में बहुमंजिला आवासीय भवन के ढह जाने, अस्पताल भवन के आंशिक रूप से ढह जाने, स्कूल, कालेज क्षतिग्रस्त होने से बच्चों का फंसना और रेस्क्यू ऑपरेशन शामिल किया गया।