उत्तराखण्डः पौड़ी के गजल्ड गांव में आदमखोर गुलदार ढेर! शूटर जॉय हुकील की टीम को मिली बड़ी सफलता

Uttarakhand: Man-eating leopard killed in Gajald village, Pauri! Shooter Joy Hukill's team achieves major success.

पौड़ी। पौड़ी के गजल्ड गांव में आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार आखिरकार ढेर हो गया है। बुधवार देर रात प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल और उनकी टीम ने एक गुलदार को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इस गुलदार ने चार दिसंबर को गांव के राजेंद्र नौटियाल को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद से गांव में शूटर तैनात कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि ढेर हुआ आदमखोर करीब पांच साल की मादा गुलदार थी। बता दें कि पौड़ी जिले के विभिन्न विकासखंडों में लगातार हो रही गुलदार की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। चौबट्टाखाल क्षेत्र में बीते बुधवार को गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पौड़ी के समीप गजल्ड गांव में पिछले एक सप्ताह से गुलदार की लगातार सक्रियता से ग्रामीणों में गहरा डर बना हुआ था। लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने प्राइवेट शूटर तैनात करने की मांग उठाई थी। ग्रामीणों की चिंता को देखते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने दो शूटरों को क्षेत्र में तैनात किया था, इनमें मशहूर शूटर जॉय हुकिल भी शामिल थे। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर गुलदार की गतिविधियों की निगरानी शुरू की। उसे ट्रैक करने के प्रयास तेज किए। बुधवार रात को जॉय हुकिल ने टीम के साथ अपने अनुभव और कौशल का परिचय देते हुए गुलदार को ढ़ेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में कई दिनों से व्याप्त भय काफी कम हुआ है।