उत्तराखण्डः बारावफात के मौके पर रुद्रपुर में बड़ा हादसा! टेंट में दौड़ा करंट, युवक की दर्दनाक मौत

Uttarakhand: Major accident in Rudrapur on the occasion of Baravafat! Electric current ran in the tent, painful death of the young man

रुद्रपुर। रुद्रपुर में बारावफात के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां जुलूस के स्वागत के लिये स्वागत द्वार के पोल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बता दें कि आज सोमवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस-ऐ-मोहम्मदी निकाला जा रहा था। इस जुलूस का अलग-अलग स्थानों पर ज़ोरदार तरीके से स्वागत किया जाता है। रुद्रपुर की सुभाष कालोनी में जुलूस के स्वागत के लिये कुछ लोगों द्वारा टेंट लगाया गया था कि अचानक ही टेंट के पाइप में बिजली का करंट आ गया। करंट की चपेट में इसरत अली पुत्र जुम्मा निवासी सुभाष कालोनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दिलनशी निवासी सुभाष कालोनी और एक अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है, जबकि घायल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।