Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः कोटद्वार में अधिवक्ताओं का अनोखा प्रदर्शन! रेट लिस्ट लगाकर जताया विरोध, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बैनर

Uttarakhand: Lawyers stage a unique protest in Kotdwar! They displayed a rate list to protest, and the banner is going viral on social media.

कोटद्वार। कोटद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। दरअसल यहां बार एसोसिएशन ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोला है। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के बाहर पत्रावलियों के निस्तारण की रेट लिस्ट चस्पा करते हुए बार एसो के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। बार एसो. के प्रदर्शन और रेट लिस्ट से जुड़ा बैनर अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। जिसमें रेट लिस्ट को लेकर खासी चर्चा हो रही है और इसको लेकर लोग उत्त्तराखण्ड में अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक विगत 11 सितंबर को वाद की सुनवाई के बाद परगना मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए 15 सितंबर की तिथि सुनिश्चित करने के बावजूद उसी दिन संपत्ति को सील करने का आदेश पारित कर दिया गया। यह आदेश न तो खुले न्यायालय में लिया गया और न ही सुनाया गया।

आदेश में 10 सितंबर को दोनों पक्षकारों को न्यायालय में उपस्थित होना दिखाया गया है और उनके अधिवक्ताओं द्वारा उनकी ओर से वकालतनामा प्रस्तुत करना दिखाया गया है। जबकि विपक्षी वासवानंद खंतवाल एवं उनके अधिवक्ता किसी भी तिथि को उपस्थित नहीं हुए। 10 सितंबर को कोई भी अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट में न्यायिक कार्य करने के लिए उपस्थित नहीं हुआ। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने घोषणा की, कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाता और एसडीएम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो जाती तब तक राजस्व न्यायालय का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।