Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय AI कार्यशाला का भव्य आयोजन! दुनिया भर के विशेषज्ञ पहुंचे, महत्वपूर्ण विषयों पर होगा मंथन

 Uttarakhand: International AI workshop organized in Haridwar! Experts from all over the world arrived, important topics will be discussed

हरिद्वार। हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में ‘इंडियन एआईः फेथ एंड फ्यूचर’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या द्वारा किया गया। कार्यशाला में नोबेल पुरस्कार विजेता हस्तियां, प्रमुख एआई संगठनों के सीईओ, नीति-निर्माता, टेक्नोलॉजी लीडर्स समेत अमेरिका, इटली, स्विट्जरलैंड, यूएन और 20 से अधिक देशों के नामचीन वैज्ञानिक शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आने वाले समय में नए मार्ग प्रशस्त करेंगे। एआई आज हर क्षेत्र में प्रभावी हो चुका है और इसे समझना अब ज़रूरी हो गया है। यहां पर जो विचार-विमर्श होगा, वह देश और दुनिया के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीं राज्य में लगातार आपदा जैसे हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि तेज बारिश और बादल फटने से उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी जैसे क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई संपर्क मार्ग टूट गए हैं और नुकसान की स्थिति का आकलन लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।