उत्तराखण्डः भगवान बदरी विशाल की शरण में पहुंचे उद्योगपति अंबानी! छोटी बहू के साथ किए दर्शन, मंदिर समिति को दी पांच करोड़ रूपए की धनराशी
चमोली। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ आज गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी पुत्रवधू राधिका के साथ भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। सुरक्षा के घेरे में मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशी दी। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे। मुकेश अंबानी और उनकी छोटी बहू ने पांच करोड़ का चेक बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा।