Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई! एक सप्ताह में मांगी प्रगति रिपोर्ट, जानें क्या बोले- डायरेक्टर जरनल हैल्थ

 Uttarakhand: Hearing on a petition regarding the poor health services in government hospitals! A progress report has been requested within a week. Find out what the Director General of Health said.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डायरेक्टर जरनल हैल्थ ने कोर्ट को अवगत कराया कि उच्च न्यायालय के पूर्व के आदेशों के अनुपालन में सेनेटोरियम हॉस्पिटल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने हेतु शासन में कार्यवाही गतिमान है। जिसकी डीपीआर बनाने के साथ ही फाइनेंशियल प्रपोजल शासन को भेज दिया गया है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में न ही मरीजों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और न ही हॉस्पिटलों में बेहतर ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। स्टॉफ की कमी और खराब पड़ी मशीनों के चलते मरीज़ों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। याचिका में कहा गया है कई हॉस्पिटल में इंडियन हैल्थ स्टेण्डर्डर के मानकों की कमी है। याचिका में उच्च न्यायालय से सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गई है, ताकि दूर-दराज से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।