उत्तराखण्डः पटाखा व्यापारियों पर जीएसटी विभाग की रहेगी पैनी नजर! मिला चौंकाने वाला इनपुट, टैक्स चोरी करने वालों के लिए बनाया बड़ा प्लान

Uttarakhand: GST department will keep a close watch on firecracker traders! Shocking input received, big plan made for tax evaders

देहरादून। दीपावली के मौके पर पटाखा व्यापारियों पर जीएसटी विभाग की पैनी नजर रहने वाली हैं। विभाग के पास इस तरह के इनपुट हैं कि पटाखा व्यापारियों द्वारा अपना टर्नओवर छुपाया जाता है। खबरों के मुताबिक पटाखों का व्यापार करने वाले व्यापारी टैक्स देते समय तो इनका मूल्य काफी कम दिखाते हैं, लेकिन जब यही पटाखे मार्केट में आते हैं तो उस समय इनका रेट काफी बड़ा हुआ रहता है। ऐसे में अब जीएसटी डिपार्मेंट पटाखा व्यापारियों पर कड़ी नजर रखने जा रहा है। बता दें कि पटाखे 28 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में पटाखा व्यापारियों द्वारा अपना रेवेन्यू छुपाकर प्रदेश में टैक्स चोरी कर राजस्व को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, लेकिन इस बार जीएसटी विभाग ने अभी से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस पूरे मामले पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा विभाग में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी टैक्स चोरी की जा रही है, वहां पर शिकंजा कसा जाए।