Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का भव्य आगाज! सीएम धामी ने किया शुभारंभ, 50 देशों के डेलीगेट्स पहुंचे देहरादून

Uttarakhand: Grand opening of World Ayurveda Congress and Arogya Expo! CM Dhami inaugurated the event, delegates from 50 countries reached Dehradun

देहरादून। उत्तराखण्ड में पहली बार आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो का भव्य आगाज आज गुरूवार को हो गया है। राजधानी दून के परेड ग्राउण्ड मंे आयोजित सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रताप राव जाधव ने शुभारंभ किया। इस सम्मेलन मंे अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इटली समेत तमाम देशों से डेलीगेट्स शामिल हुए हैं। शुभारभ कार्यक्रम के दौरान आयुष के विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि पारंपरिक चिकित्सा विज्ञान को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा जाए, ताकि जनता को इसका फायदा मिल सके। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित 10वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो में 50 से अधिक देशों के डेलीगेट्स ने प्रतिभाग किया है। ये सम्मेलन शोध को साझा करने के साथ ही व्यापार को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा। प्रदेश में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां, आरोग्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आयुर्वेद सिर्फ जड़ी बूटियों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है। सीएम धामी ने कहा कि पूरे देश में प्रकृति परीक्षण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश में आयुष को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। वहीं केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव ने कहा कि आयुर्वेद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए 6 हज़ार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। लिहाजा इस चार दिवसीय सम्मेलन में 25-30 हजार लोग शामिल होंगे।