उत्तराखण्डः देहरादून में हुआ भव्य समारोह! मेयर सौरभ थपलियाल के साथ पार्षदों ने ग्रहण की पद एवं गोपनीयता की शपथ, चंबा में शोभनी धनोला ने भी ली शपथ

Uttarakhand: Grand ceremony held in Dehradun! Councilors took oath of office and secrecy along with Mayor Saurabh Thapliyal, Shobhani Dhanola also took oath in Chamba.

देहरादून। उत्तराखंड में आज निकायों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुए। इस दौरान देहरादून नगर निगम में मेयर सौरभ थपलियाल ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान मेयर सौरभ थपलियाल के साथ 100 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह, जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ साथ कई आला अधिकारी मौजूद रहे। 
वहीं टिहरी के चंबा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शोभनी धनोला ने शपथ ग्रहण की। उन्हें एसडीएम अपूर्वा सिंह ने शपथ दिलाई। उनके साथ ही वार्ड नंबर एक से महेश पैन्यूली, वार्ड नंबर 2 से शक्ति प्रसाद जोशी, वार्ड नंबर 3 से अरविंद मखलोगा, वार्ड नंबर चार से गौरव फोन्दनी, वार्ड नंबर 5 से विक्रम सिंह चौहान, वार्ड नंबर 6 से रचना, वार्ड नंबर 7 से सरोजिनी गैरोला, वार्ड नंबर 8 से मनोरमा नकोटी और वार्ड नंबर 9 से दीपक सिंह ने भी शपथ ली।