Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! वर्दी भत्ता हुआ दोगुना, धुलाई भत्ता भी बढ़ा

Uttarakhand: Forest Department field workers are in for a treat! Uniform allowance doubled, laundry allowance also increased.

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार ने वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों को वर्दी भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता देने का निर्णय लिया है, इसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि काफी समय से वनकर्मी इसकी मांग कर रहे थे। बता दें कि शासन के आदेश के बाद विभाग के वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों सहित कई फील्ड कर्मियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह निर्णय फील्ड कर्मियों के मनोबल को मजबूत करने वाला माना जा रहा है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब तक वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों को तीन साल में एक बार 1,500 रुपए का वर्दी भत्ता मिलता था। लेकिन नई व्यवस्था में इसे दोगुना करते हुए 3,000 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही वर्दी धुलाई भत्ते की दरों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारियों को अब तक प्रतिमाह मात्र 45 रुपए धुलाई भत्ता मिलता था। इसे शासन ने बढ़ाकर 300 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। वहीं वन दारोगा, वन आरक्षी और जमादार जैसे फील्ड स्तर पर तैनात कर्मचारियों को भी धुलाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। इन्हें अब तक 30 रुपए प्रतिमाह मिलते थे। नई दर के अनुसार अब 200 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। विभागीय कर्मचारियों ने भी इस फैसले को स्वागत योग्य बताते हुए सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है। नए आदेशों को फील्ड स्टाफ के लिए साल के अंत की बड़ी खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है।