उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार! पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, यातायात और नशा कारोबार को लेकर कही बड़ी बात

Uttarakhand: DGP Abhinav Kumar reached Rudrapur! Inspected the police line, said big things about traffic and drug trade

रुद्रपुर। कुमाऊं दौरे पर पहुंचे उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने रुद्रपुर की पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीजीपी ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से जन संवाद किया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने ओवर लोडिंग, यातायात व्यवस्था, महिला अपराध, नशा जैसे मुद्दों को उठाया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने पार्किंग को बड़ी जरूरत बताया। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस और पब्लिक के बीच के विश्वास और संवाद जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अपराधों के मामलो में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही किसी तरह का कोई हस्तक्षेप सहन किया जाएगा। उन्होंने नशे के बड़े कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।