उत्तराखण्डः हफ्ते में 5 दिन काम की मांग! कामकाज ठप कर सड़कों पर उतरे बैंककर्मी, ग्राहकों को उठानी पड़ी परेशानी
रुद्रपुर। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तराखण्ड में बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप कर जोरदार प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी 5-डे वर्किंग वीक की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। इस दौरान हड़ताल का असर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, टिहरी समेत तमाम जगहों पर देखने को मिला। बैंककर्मी के सड़कों पर उतरने से बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से ठप रही। हड़ताल के चलते प्रदेश में कई बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहे। नकद लेनदेन, चेक क्लियरेंस और ब्रांच में होने वाले कामकाज ठप होने से आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
देहरादून में कर्मचारियों ने एस्लेहॉल से घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला, जबकि हरिद्वार में भी अलग-अलग बैंक शाखाओं के बाहर प्रदर्शन किया। इधर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बैंक कर्मियों ने जुलूस निकाला और विभिन्न बैंकों के सामने प्रदर्शन किया। उधर बागेश्वर जिले के बैंक भी बंद रहे तथा कर्मचारियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारी नगर एसबीआइ शाखा पर एकत्र हुए। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार के साथ हुई वार्ता विफल रहने के बाद यूनियनों ने यह कदम उठाया है। हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। इसके चलते जिले में बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। इस संबंध में बागेश्वर क्षेत्रीय सचिव सुदर्शन सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।