उत्तराखण्डः फिर उठी मूल निवास और भू-कानून की मांग! गैरसैंण में महारैली का आयोजन, एक साथ आए हजारों लोग

Uttarakhand: Demand for original residence and land law arose again! Maha rally organized in Gairsain, thousands of people came together

कर्णप्रयाग। मूल-निवास, भू-कानून और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर आज रविवार को भू-कानून समन्वय समिति ने महारैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने एक स्वर में ये मांगें उठाई। समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेश में नौकरी, रोजगार, जल, जंगल, जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया हैं। प्रदेश में बाहरी लोगों की संख्या 40 लाख से अधिक हो चुकी है। प्रदेश में मूल निवास 1950 को लागू करने और भू कानून बनाने की मांग को लेकर अब आंदोलन की तैयारी है।