Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया मेरी योजना पोर्टल का लोकार्पण! अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी

Uttarakhand: CM Dhami launches the Meri Yojana portal! Information about government schemes is now available with just one click.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की मेरी योजना पोर्टल का लोकार्पण किया। इस पोर्टल से आम नागरिकों को एक क्लिक पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलेगी। बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, सरकार का उद्देश्य योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही उसका लाभ राज्य के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना है। मेरी योजना पुस्तकों से लाभार्थियों को योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व पात्रता संबंधी जानकारी मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई कार्य संस्कृति की स्थापना करते हुए पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकेंद्रित नीतियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाया जाता है। राज्य सरकार भी सरलीकरण, समाधान, निपटारा व संतुष्टि के मंत्र के साथ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। सीएम ने कहा, वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी पहलों के माध्यम से विकसित भारत एवं विकसित उत्तराखंड बनाने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। सरकार राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही है।

राज्य में एक जनपद, दो उत्पाद योजना के माध्यम से स्थानीय आजीविका के अवसर बढ़ रहे हैं। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से हमारे पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक पहचान मिल रही है। स्टेट मिलेट मिशन, फार्म मशीनरी बैंक, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, होम स्टे, वेड इन उत्तराखंड और सौर स्वरोजगार योजना जैसी पहल के माध्यम से प्रदेश की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए काम किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह एक सराहनीय प्रयास है। एकीकृत पोर्टल के माध्यम से पात्र लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। यह अंत्योदय की भावना का बड़ा उदाहरण है। सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने कहा कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का मुख्य उद्देश्य योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचाना है। मेरी योजना के तीन संस्करणों के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। योजनाओं के लिए पात्रता और प्रक्रिया पर विशेष फोकस किया गया है। इस मौके पर विधायक खजान दास, सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।