Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सीएम धामी ने खटीमा में प्रदेश के सबसे ऊंचे तिरंगे का किया लोकार्पण! हंस फाउंडेशन की 9 एंबुलेंस को दिखाई हरी झण्डी

Uttarakhand: CM Dhami inaugurated the state's tallest tricolor in Khatima and flagged off nine Hans Foundation ambulances.

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरूवार को खटीमा नगर में उत्तराखंड के सबसे ऊंचे तिरंगे ध्वज का लोकार्पण किया। खटीमा के कंजाबाग तिराहे में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 65 मीटर यानी लगभग 213 फीट रखी गई है। राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण लगभग 47 लाख 82 हजार की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया गया है। इससे पूर्व मेलाघाट इलाके में 20 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग संख्या 107 के पुनर्निर्माण के कार्यों की विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया। हंस फाउंडेशन की 09 एंबुलेंस को भी सीएम धामी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इसके उपरांत वह चंपावत जिले के टनकपुर दौरे को रवाना हो गए। वहीं सीएम धामी ने गुरुवार को हंस फाउंडेशन की 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।