उत्तराखण्डः उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल! मची अफरा-तफरी, तस्वीरों में दिखा खौफनाक मंजर

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार शाम बादल फटने से नौगांव बाजार के स्योरी फल पट्टी में भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के मुताबिक एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया। आधा दर्जन से भी अधिक भवनों में पानी भर गया है। देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन और कुछ दुपहिया वाहनों के बहने की भी सूचना है। एक कार भी मलबे में दब गई है। वहीं खतरे को देखते हुए कई लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश से हुए नुकसान की खबर मिलते ही जिलाधिकारी से बात की और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शाम को यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटा और जल धारा में आए उफान से मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिससे निचले इलाकों में नुकसान हुआ। बता दें कि उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में एक महीने पहले 5 अगस्त को बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना थी। इसके अलावा इससे कई होटलों व घरों को भी भारी हानी हुई थी।