Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल का प्रकरण! 3 और 4 अक्टूबर को हल्द्वानी में होगी जांच आयोग की जनसुनवाई

Uttarakhand: Cheating in graduate-level exams! The Commission of Inquiry will hold a public hearing in Haldwani on October 3rd and 4th.

हल्द्वानी। स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान हुए कथित नकल प्रकरण की जांच अब आमजन और अभ्यर्थियों के सामने होगी। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी (से.नि.) की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग 3 और 4 अक्टूबर को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई करेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक 2 अक्टूबर को आयोग की टीम हल्द्वानी पहुंचेगी। 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई होगी। इसके बाद 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई और दोपहर 1 बजे आयोग का देहरादून प्रस्थान होगा। अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुंचाना है। आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपील की है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और सुझाव आयोग के समक्ष रख सकते हैं।