उत्तराखण्डः ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान काशीपुर में बवाल! पथराव और मारपीट, पुलिस ने सूझबूझ से शांत कराया विवाद

काशीपुर। उधम सिंह नगर के काशीपुर में देर रात अचानक उस समय माहौल बिगड़ गया, जब बिना अनुमति के एक समुदाय के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। देखते ही देखते बात बिगड़ गयी और नौबत पथराव और तोड़फोड़ तक पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। खबरों के अनुसार काशीपुर के अली खान इलाके में कुछ लोगों ने अचानक ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाला। हैरानी की बात ये है कि न तो इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गयी थी और ना ही पुलिस को कोई जानकारी थी। तभी भीड़ बढ़ने पर विवाद शुरू हो गया और बात पथराव तक पहुंच गयी। इस दौरान बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ से मामला शांत कराया। वहीं सूचना पर एसपी सिटी अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस और उपद्रवियों के बीच झड़प भी हुई थी। एक सिपाही के घायल होने की भी खबर है। मामला बिगड़ता आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी बुलाई गई। वहीं पथराव से पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। वहीं पुलिस माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अभय सिंह ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। वीडियो के आधार पर धरपकड़ शुरू कर दी गई है।