Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बेरोजगार नर्सिंग के साथ मारपीट का मामला! महिला कांग्रेस में उबाल, एकता मंच के साथ सड़क पर उतरे, सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Uttarakhand: Case of assault on unemployed nursing staff! Women's Congress in turmoil, takes to the streets with Ekta Manch, raising slogans against the government and police.

देहरादून। बेरोजगार नर्सिंग कर्मी के साथ मारपीट के विरोध में आज मंगलवार को महिला कांग्रेस और नर्सिंग एकता मंच ने पुलिस मुख्यालय घेराव का निर्णय लिया। इस दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। वहीं घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को भारी पुलिस बल ने सुभाष रोड पर मुख्यालय से पहले बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। आगे बढ़ने पर पुलिस के साथ प्रदर्शनकरियों की धक्का मुक्की हुई। इतने में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया। काफी देर हंगामा होने के बाद पुलिस ने नर्सिंग एकता मंच से जुड़े अभ्यार्थियों और कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर एकता विहार धरना स्थल छोड़ दिया। इस दौरान ज्योति रौतेला ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है। वहीं दूसरीं तरफ उत्तराखण्ड पुलिस महिलाओं के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार 8 दिसंबर को बेरोजगार नर्सिंग कर्मी, नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की तरह वर्षवार किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे थे। तभी न्यू कैंट रोड स्थित साला वाला के निकट बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल ने एक महिला नर्सिंग कर्मी को थप्पड़ जद दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके खिलाफ आज महिला कांग्रेस और नर्सिंग एकता मंच ने पुलिस मुख्यालय का घेराव का निर्णय लिया।