Uttarakhand Breaking: रिटायर्ड IAS अधिकारी सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त! शासन ने जारी किया आदेश, जानें काैन हैं सुशील कुमार?

Uttarakhand Breaking: Retired IAS officer Sushil Kumar becomes State Election Commissioner! Government issued order, know who Sushil Kumar is?

देहरादून। शासन ने प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। बता दें कि सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह बीते साल ही गढ़वाल आयुक्त के पद से रिटायर्ड हुए थे। गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। वहीं अब प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए शासन ने सुशील कुमार की नियुक्ति इस पद पर की है। गुरुवार को इसका आदेश जारी हो गया है। वहीं उन्होंने आयोग कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बता दें कि सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा से विज्ञान में स्नातक किया। इसके अलावा आईपी विश्वविद्यालय नई दिल्ली उन्होंने एमबीए किया। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले सुशील कुमार ने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है।