Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः कैलाश दर्शन के बाद गुंजी गांव पहुंचे पीएम मोदी! पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर आजमाया हाथ, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की तस्वीरें

Uttarakhand Breaking: PM Modi reached Gunji village after Kailash Darshan! Tried his hand on traditional musical instruments, shared pictures on social media platforms

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह विशेष विमान से उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना के साथ ही पीएम मोदी ने डमरू भी बजाया। पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए वस्त्र रं व्यंठलो और पगड़ी पहनी। रं व्यंएठलो परम्परा में पवित्र वस्त्र माना जाता है। पुरुष प्रत्येक शुभ कार्यो और धार्मिक आयोजनों पर इसे पहनते है।

प्रधानमंत्री के लिए उपहार के लिए व्यास घाटी के ग्रामीणों ने इसे तैयार किया था। स्थानीय परम्परा में पगड़ी पहनाने की प्रथा है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा कि। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।