उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः हरिद्वार डकैती का खुलासा! मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, दो गिरफ्तार! मौके पर पहुंचे डीजीपी

Uttarakhand Breaking: Haridwar robbery exposed! One criminal killed in encounter, two arrested! DGP reached the spot

हरिद्वार। हरिद्वार में ज्वैलरी शॉप पर हुई डकैती मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आज सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि एक बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है, जबकि दो बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बादमाश की पहचान सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि बदमाशों से 50 लाख रुपए के गहने बरामद हुए हैं। बाकी बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार और उनकी टीम की सराहना की। 
बता दें कि रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया था। मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी। सभी थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है। बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले। उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया, जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।