उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार! राज्यपाल से की मुलाकात, आदेश जारी

Uttarakhand Breaking: Chief Secretary Radha Raturi gets extension in service! Meeting with Governor, order issued

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार मिल गया है। उनके छह माह के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इससे पहले उनको सेवा विस्तार मिलने की चर्चाएं चल रही थीं, जिसपर आज विराम लग गया। वहीं आज शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यपाल से भी मुलाकात की। बता दें कि 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।