उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: खड़िया खनन का मामला! हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बागेश्वर में अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला! सीज की गईं 124 मशीनें
बागेश्वर। खड़िया खनन पर बागेश्वर एसपी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एसपी बागेश्वर ने 26 टीमों का गठन कर, 55 खड़िया माइनों में 124 जेसीबी मशीनों को सीज किया गया है। बता दें कि खड़िया खनन को लेकर उच्च न्यायालय ने जनपद में खड़िया खनन पर रोक लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए थे कि किसी भी खान में काम न हो इसके लिए वे निगरानी रखें। साथ ही जेसीबी, पोकलैंड आदि खनन उपकरणों को सीज करने के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश के बाद बागेश्वर पुलिस अधीक्षक ने खड़िया खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 26 टीमों का गठन कर, 55 खड़िया माइनों में 124 जेसीबी मशीनों को किया सीज है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर जनपद बागेश्वर में विभिन्न 55 खड़िया खादानों से 124 मशीनों को सीज किया जा चुका है। साथ ही खनन से जुड़े उपकरणों को भी सीज किया जा चुका है। बताया कि जनपद में पूर्व में किया गया खनन से जुड़े कच्चा माल बाहर न जाए, इसके लिए बैरियर भी लगाए गए हैं व सभी खानों में निगरानी रखी जा रही है। जिसके लिए कुल 26 टीमों का गठन किया गया है।