Uttarakhand Breaking: एसएलओ के खाते से करोड़ों रूपए गबन करने का मामला! एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया बड़ा खुलासा, बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार

Uttarakhand Breaking: Case of embezzlement of crores of rupees from SLO account! SSP Manjunath TC made a big revelation, bank manager and cashier arrested

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से 13 करोड़ 51 लाख रूपये गबन करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर और महिला कैशियर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 7.5 करोड़ रूपये फ्रिज कर दिए हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाकर एसएलओ के सरकारी खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया था। एसएलओ कोस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार निवासी कुंदेशवारी काशीपुर और कैशियर प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करोड़ों का गबन करने के बाद बैंक से रिजाइन दे दिया था। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।