उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज! पद भी गया, महिला ने लगाए थे गंभीर आरोप

Uttarakhand Breaking: Case filed against Milk Union President Mukesh Bora for sexual harassment! She also lost her post, the woman had made serious allegations

लालकुआं। लालकुआं में भाजपा नेता व दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देशों पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि भाजपा नेता को दुग्ध संघ के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। 
इधर बताया जा रहा है महिला द्वारा पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा से मुलाकात करते हुए शिकायती पत्र सौंपा था और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी के निर्देशों पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ में आउटसोर्स से तैनात महिला कर्मचारी ने परमानेंट करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि बोरा ने इस दौरान महिला की अश्लील वीडियो भी बनाई थी और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। भाजपा नेता दुग्ध संघ अध्यक्ष पर आरोप लगने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लालकुआं कोतवाली पुलिस से महिला ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने महिला की कोई सुनवाई नहीं की तब महिला ने पुलिस के उच्च अधिकारियों की शरण ली और अधिकारियों के निर्देशों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया कि लालकुआं कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले में हीलाहवाली की थी जिसके चलते उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की थी अब एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं लालकुआं की सीओ संगीता ने बताया पीड़िता ने दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।