उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः सीएम धामी का बड़ा ऐलान! अगले साल सशक्त भू-कानून लाएगी सरकार, जमीन खरीद को लेकर कही बड़ी बात

Uttarakhand Breaking: Big announcement from CM Dhami! Government will bring strong land law next year, said big thing regarding land purchase

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। राजधानी दून में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार अगले साल तक सशक्त भू-कानून लाने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सशक्त भू-कानून बनाया जायेगा। बताया कि इसके लिए समिति गठित की हुई है। सीएम धामी ने कहा कि वह देवभूमि की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि भू-कानून के मुद्दे पर सबकी भावनाओं के अनुरूप समाधान करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में नकल रोधी कानून लागू होने के बाद से 17 हजार भर्तियां बिना पेपर लीक हुई हैं। वहीं सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में एक कानून प्रचलित है। नगर निकाय क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि बिना अनुमति खरीद सकते हैं। लेकिन संज्ञान में आया कि कई लोगों ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम से जमीनें खरीद लीं। अब इसकी जांच कराई जाएगी। कानून तोड़कर जो जमीनें खरीदी गईं, वह सभी सरकार में निहित होंगी। 

बताया कि 2017 में कानून में बदलाव किया गया था। उसके परिणाम भी सकारात्मक नहीं मिले। ऐसे प्रावधानों की समीक्षा की जाएगी। जरूरत पड़ी तो उसे समाप्त किया जाएगा। जिन लोगों ने जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी और उसका उसके लिए उपयोग नहीं किया, उनका विवरण तैयार हो रहा है। उन पर कार्रवाई करते हुए ऐसी जमीन सरकार में निहित की जाएंगी। किसी ऐसे व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं जो निवेश करना चाहते हैं। उद्योग लगाना चाहते हैं। रोजगार देना चाहते हैं। उन्हें सरकार पूरा सहयोग करेगी। सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का लागू करने की समय सीमा नाै नवंबर तय की हुई थी। समिति पूरी कोशिश में जुटी है। लेकिन अभी कुछ प्रावधान हैं जो करने हैं। इसलिए इसमें देरी हो रही है। अक्तूबर के पहले सप्ताह में समिति की बैठक होगी। तब साफ होगा कि यूसीसी कब लागू होगा।