सनसनीखेजः कलयुगी बेटों ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या! चोरी-छिपे किया अंतिम संस्कार, पुलिस के पास पहुंचा मकान मालिक

Sensational: Sons killed their father by beating him with a cricket bat! Performed last rites secretly, landlord approached the police

हरिद्वार। हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सिडकुल क्षेत्र में बिजनौर निवासी एक ढाबा संचालक की मौत के बाद उसके बेटों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते पिता और बेटों के बीच हुई कहासुनी जानलेवा हिंसा में बदल गई। बेटों ने क्रिकेट बैट से पिता के सिर पर वार किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना रावली महदूद क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सुनील धनगर नामक व्यक्ति के मकान में अशोक नामक व्यक्ति परिवार सहित किराए पर रह रहा था। अशोक पेशे से ढाबा संचालक था और राजा बिस्कुट चौक के पास ठेला लगाता था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात अशोक और उसके बेटों शिवम व सचिन के बीच झगड़ा हुआ। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि दोनों बेटे अशोक को सहारा देकर नीचे ला रहे थे। उसके सिर पर पट्टी बंधी थी और खून बह रहा था।

मकान मालिक सुनील ने अशोक की पत्नी को तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। लेकिन रातभर उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। सोमवार सुबह जब मकान मालिक ने जानकारी ली तो बताया गया कि अशोक की मौत हो चुकी है और परिवार शव को बिजनौर ले जाकर गुपचुप अंतिम संस्कार कर चुका है। मामले की जानकारी मिलते ही सुनील ने सिडकुल थाने पहुंचकर अशोक के बेटों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पोस्टमार्टम, घटनास्थल की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर घटना की सच्चाई तलाश रही है। यह मामला न सिर्फ एक घरेलू विवाद की खतरनाक परिणति है, बल्कि सवाल भी उठाता है कि अगर यह दुर्घटना नहीं हत्या थी, तो क्या परिवार ने जानबूझकर अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने की कोशिश की? सिडकुल पुलिस अब इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।