Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग: यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण! पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया मास्टरमाइंड खालिद मलिक

Uttarakhand Big Breaking: UKSSSC paper leak case! Police achieve major success, mastermind Khalid Malik arrested

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में अब पुलिस ने मामले में मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे हरिद्वार से दबोचा है। फिलहाल खालिद को पुलिस हरिद्वार से लेकर देहरादून के लिए रवाना हो गई है। खालिद तीन दिन से फरार चल रहा था। पुलिस को खालिद के लक्सर क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। वहीं एग्जाम सेंटर को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमें पता चला है कि जिस परीक्षा केंद्र के कमरे में बैठकर खालिद परीक्षा दे रहा था, वहां जैमर ही नहीं था। अब एसआईटी परीक्षा केंद्र के सभी कर्मचारियों और जैमर टीम से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में जैमर टीम संदिग्ध नजर आ रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं परीक्षा केंद्र में खालिद कैसे एक डिवाइस लेकर चला गया। इसकी भी जांच की जा रही है। 
बता दें कि बीते रविवार 21 सितंबर को आयोजित हुई उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक को लेकर बेरोजगार संघ ने बड़ा दावा किया था। बेरोजगार संघ ने कहा यूकेएसएसएससी का एग्जाम रविवार सुबह 11 बजे प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुआ, लेकिन परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11ः35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया।