उत्तराखण्डः हिन्दी दिवस पर बड़ी घोषणा! साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी सरकार, समारोह में पहुंचे सीएम धामी

Uttarakhand: Big announcement on Hindi Day! Government will give Sahitya Bhushan award to litterateurs, CM Dhami reached the ceremony

देहरादून। हिन्दी दिवस के मौके पर उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की ओर से आयोजित समारोह का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ी घोषणा की । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी और पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।